गुरुवार को एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में गम्हरिया थाना, घैलाढ़ ओपी व परमानपुर ओपी क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों में बढ़ोतरी हुई थी. साथ ही मोबाइल छीनने की घटना लगातार घटित हो रही थी. बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को देखते हुए गम्हरिया थाना एवं घैलाढ़ ओपी में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया गया. इसी क्रम में घैलाढ़ ओपी अध्यक्ष के नेतृत्व में भगवानी गांव के समीप से तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली. अपराधियों के पास से तीन देसी कट्टा एवं पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया. गिरफ्तार अपराधियों ने घैलाढ़ के अलावे सुपौल जिले के लोकहा क्षेत्र में घटित कई घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है. सभी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.
उन्होंने बताया कि इस कार्य में शामिल पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा.
No comments: