छात्र जदयू बीएनएमयू मधेपुरा द्वारा बुधवार को पी मंडल कॉलेज चौक पर दिन के 12:00 बजे आक्रोश एवं पैदल मार्च किया गया. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि देश विरोधी, सैनिक विरोधी सरकार से हम लोग मांग करते हैं आप शहीद परिवार को जवाब दें अन्यथा शासन खाली करें. छात्र प्रदेश जनता दल यूनाइटेड ने सरकार से सवाल किया कि पुलवामा हमले में सैनिकों के शहादत पर सत्यपाल मलिक के बयान पर मोदी सरकार मौन क्यों ?
आक्रोश एवं पैदल मार्च का आयोजन बीएनएमयू छात्र जदयू नेता निखिल सिंह यादव की अध्यक्षता में किया गया.
मौके पर उपस्थित छात्र जदयू जिला अध्यक्ष मधेपुरा प्रतिनिधि अभिमन्यु पटेल, जदयू के वरिष्ठ नेता महेंद्र पटेल, जदयू नेता युगल पटेल, जदयू नेता संतोष संगम, युवा जदयू नेता अमरदीप उर्फ रोहित यादव, रामचंद्र चौधरी, महाजन ठाकुर, आशीष कुमार, अभिषेक कुमार, ऋतुराज, शैलेश कुमार, आशीष कुमार, अमन कुमार, प्रवीण कुमार, अफसर राईन, ऋषि कुमार, संतोष कुमार, जमीन राजा, रामशेठ पासवान, रिंकू पासवान, कौशल पासवान, सनोज कुमार, बाबुल कुमार, बंटी कुमार, अभिजीत आनंद आदि थे.
छात्र जदयू का सेना के सम्मान के लिए केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोश मार्च
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 04, 2023
Rating:

No comments: