|ए.सं.|12 अगस्त 2013|
सावन की तीसरी सोमवारी को जिले भर के शिवमंदिरों में
शिव भक्तों की बड़ी भीड़ जमा हुई. शिव भक्तों के लिए सबसे पवित्र माने जाने वाले
सावन की सोमवारी को शिव भक्त फलदायी मानते हैं और यही वजह है कि आज अँधेरे मुंह से
ही शुरू हुए पूजा-अर्चना का दौर दिन भर चलता रहा.
उधर
बिहार के सबसे प्रसिद्ध सिंहेश्वर स्थान में भी आज करीब 80 हजार लोगों ने बाबा भोले की पूजा की. यहाँ भी सुबह से लोग
मंदिर के गर्भगृह स्थित शिवलिंग के दर्शन और जलढारी के लिए आने लगे थे. इस मौके पर
पुलिस की व्यवस्था भी चुस्त दिखी. पूजा करने में श्रद्धालुओं को अधिक परेशानी का
सामना नहीं करना पड़ा.
इसके
अलावे जिला मुख्यालय के पलकेश्वर नाथ शिवमंदिर, नर्मदेश्वर नाथ शिवमंदिर आदि में
भी श्रद्धालुओं ने भगवान शिव को नमन किया.
सावन की तीसरी सोमवारी को उमड़ी शिव मंदिरों में भीड़
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 12, 2013
Rating:
No comments: