भारतीय मानक ब्यूरो स्टैंडर्ड राइटिंग प्रतियोगिता में शालिनी सुमन व साक्षी को प्रथम पुरस्कार

 मुरलीगंज बी एल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में आज 8:30 बजे भारतीय मानक ब्यूरो शाखा पटना की ओर से बुधवार को स्टैंडर्ड राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ बी एल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्या कविता नंदिनी जिला माध्यमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष विज्ञान शिक्षक कृष्ण कुमार यादव रजनीश कुमार एवं भारतीय मानक ब्यूरो के राज्य प्रतिनिधि ओमप्रकाश मुन्ना, जगरनाथ झावर कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय क्षमा कुमारी,एस बी जे ए विद्यालय बिहारीगंज, उपदेशक हरदेव कुमार दीप प्रज्वलित कर किया गया.

स्टैंडर्ड राइटिंग प्रतियोगिता में विद्यालय के वर्ग 9 से 12वीं तक के छात्र छात्राओं को पूर्व में क्लब बनाकर गठित कर मेंटर कृष्ण कुमार यादव द्वारा प्रशिक्षण दिया गया था. मेंटर कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को दैनिक जीवन में उपयोग किए जाने वाले सामग्रियों की जांच एवं गुणवत्ता का ज्ञान देना है ।

इस जागरूकता कार्यक्रम में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय चतुर्थ श्रेणी के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार स्वरूप नगद राशि देकर सम्मानित किया गया. प्रथम पुरस्कार शालिनी सुमन को ₹500 नगद में, साक्षी राज को ₹500, द्वितीय पुरस्कार दीपक कुमार को ₹350 व उज्जवल कुमार को ₹350, तृतीय पुरस्कार खुशी कुमारी को ₹250 व कौशिकी कुमारी को ₹250, चतुर्थ पुरस्कार समीर राज को ₹125 व आयुष कुमार को ₹125 प्रदान किया गया.

मौके पर मौजूद भारतीय मानक ब्यूरो के राज्य प्रतिनिधि ओमप्रकाश मुन्ना ने बताया कि मानकों के माध्यम से विज्ञान सीखने की विशेष पहल वैज्ञानिकअवधारणाओं, सिद्धांतों एवं नियमों का उपयोग करने के उद्देश्य से पाठ्य योजनाओं की एक श्रृंखला पर केंद्रित है, जो विद्यार्थियों को संबंधित भारतीय मानकों में बताए गए विभिन्न उत्पादों की गुणवत्ता विशेषताओं के निर्माण, कार्य तथा परीक्षण में उनकेव्यावहारिक अनुप्रयोगों को समझाने में सहायता करती है। पाठ्य योजनाओं के विषय काफी हद तक दैनिक जीवन में उपयोग किए जाने वाले उत्पादों से संबधित हैं

मानक क्लब मानक लेखन प्रतियोगिताओं के अलावा वाद विवाद, प्रश्नोत्तरी और अन्य प्रतियोगिताओं जैसी विद्यार्थी-केंद्रित गतिविधियों का आयोजन करता है। 

मौके पर बीएल हाई स्कूल की प्राचार्या कविता नंदिनी, रजनीश कुमार, उपेंद्र कुमार दुर्गानंद प्रसाद, अनीता वर्मा, मुद्रिका कुमारी नीलू रानी ,सुजीत कुमार, मंजू कुमारी, दाऊद अली, विक्रांत गौरव, सदानंद यादव, अरुण कुमार, आकांक्षा कुमारी, आकांक्षा कुमारी, अमृता कुमारी आदि मौके पर मौजूद थे.

भारतीय मानक ब्यूरो स्टैंडर्ड राइटिंग प्रतियोगिता में शालिनी सुमन व साक्षी को प्रथम पुरस्कार भारतीय मानक ब्यूरो स्टैंडर्ड राइटिंग प्रतियोगिता में शालिनी सुमन व साक्षी को प्रथम पुरस्कार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 24, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.