गौरतलब है कि तमोट परसा रोड में मंगलवार रात एक 8:00 पैथोलॉजी संचालक की उसके घर के समीप ही गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. उसकी पहचान तमोट परसा वार्ड 8 निवासी मोहन कुमार (23 वर्ष) के रूप में किया गया। बताया गया कि मोहन गत जनवरी में ही कुमारखंड में अपना जांच घर (पैथोलॉजी) का खोला था। वह रोजाना अपने घर से ही पैथोलॉजी आया जाया करता था। रोजाना की तरह मंगलवार को भी पैथोलॉजी से कार्य सम्पन्न कर बाइक से घर लौट रहा था। बाइक पर पीछे में उसका बड़ा भाई संदीप भी बैठा था।
जिन्होंने घटना के विषय में जानकारी दी वही मामले में पुलिस विभिन्न तरीके से विभिन्न पहलुओं पर अनुसंधान कर रही है, जल्द ही हत्या कारणों का खुलासा कर दिया जाएगा.

No comments: