ग्रामीण इलाके में शहर जैसी चिकित्सा सुविधा मिलेगी लालपुर सरोपट्टी के इस अस्पताल से

सिंहेश्वर प्रखंड के लालपुर सरोपट्टी पंचायत में मनबोध राजकिशोर अस्पताल का उद्घाटन के 15 दिन बाद मरीजों की लंबी लाइन देखने को मिली. 

जेनरल फिजिशियन एंड सर्जन डा. विभुति भुषण सिंह ने ग्रामीण परिवेश में शहर जैसी चिकित्सा सुविधा लालपुर सरोपट्टी जैसे ग्रामीण परिवेश में देने की बात को दोहराया. उन्होंने कहा कि हालांकि पिछले 33 वर्षों से गांव के लोगों की सुविधा के लिए लालपुर सरोपट्टी निवासी एनआरआई डा. विद्यानंद सिंह एवं सुशीला देवी के द्वारा निर्माण कराया गया था. जो देखरेख के अभाव का शिकार हो गया. पिछले दिनों जब वे अमेरिका से अपने पैतृक गांव आए तो जीर्ण  शीर्ण अस्पताल को नया लुक दिया और 2 अप्रैल को एक बार फिर इसका उद्घाटन कर मामूली खर्च में बेहतरीन सुविधा देने की घोषणा की. साथ ही उन्होंने कहा कि हर रविवार को परामर्श शुल्क नहीं लगेगा. साथ ही बेहतरीन चिकित्सक द्वारा इलाज किया जायेगा. जिसमें जेनरल दूरबीन एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन, फिजीशियन, हड्डी एवं प्रत्यारोपण सर्जन, हार्ट की जांच, प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ, जनरल वार्ड, एक्सीडेंटल एवं ट्रामा सेंटर, सभी प्रकार की सर्जरी, नॉर्मल एवं ऑपरेशन द्वारा डिलीवरी, पैथोलॉजी की सुविधा उपलब्ध है. साथ ही यहां लकवा, पोलियो, गठिया, नस के रोग, कमर दर्द, गर्दन दर्द, जोड़ दर्द, वात रोग, दंत रोग, आंख रोग, श्वास रोग, दमा, साइटिका, सरदर्द, गैस्ट्रिक, ह्रदय रोग, एक्यूप्रेशर द्वारा फिजियोथैरेपी, सर्दी बुखार, नाखून रोग गुप्त रोग इत्यादि सभी का निदान होगा. इस अस्पताल में 24 घंटे चिकित्सा सेवा बहाल रहने से स्थानीय लोगों को किसी तरह की परेशानी से बचाने में काफी मदद मिलेगी. 

यहां पर चिकित्सको की एक बेहतरीन टीम समय दे रही है. जेनरल फिजिशियन डा. वीके सिंह, सर्जन डा. अभिनव सिंह, दंत चिकित्सक डा. अर्चना निरंजना, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. केपी साह, शिशु रोग विशेषज्ञ डा. मिथिलेश कुमार सिंह और नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. हरेराम हितकर सेवा दे रहे हैं. इस बावत व्यवस्थापक नवीन कुमार सिंह ने बताया कि यह अस्पताल इस क्षेत्र के लिए जीवनदायनी सिद्ध होगा और जल्द ही कई आधुनिक मशीन इस अस्पताल की शोभा बढ़ा सकते हैं.

ग्रामीण इलाके में शहर जैसी चिकित्सा सुविधा मिलेगी लालपुर सरोपट्टी के इस अस्पताल से ग्रामीण इलाके में शहर जैसी चिकित्सा सुविधा मिलेगी लालपुर सरोपट्टी के इस अस्पताल से Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 16, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.