मुरलीगंज थाने में शनिवार शाम 5:00 बजे अनुमंडल पदाधिकारी मधेपुरा नीरज कुमार (एसडीओ) अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय नारायण यादव (एसडीपीओ) मधेपुरा एसडीपीओ जया कुमारी अध्यक्षता में मुरलीगंज थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी मुरलीगंज अनिल कुमार मुरलीगंज थाना अध्यक्ष राजस्व पदाधिकारी विजय कुमार सिंह, मुरलीगंज के गणमान्य लोग एवं नगर पंचायत क्षेत्र के एवं प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई.
शांति समिति की बैठक को अनुमंडल पदाधिकारी मधेपुरा नीरज कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि इस बार पुलिस के पूरी चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच रामनवमी जुलूस निकाली जाएगी रहेगी.
स्थानीय जनप्रतिनिधियों व बुद्धिजीवियों के अलावे पूजा समिति के लोगों ने भाग लिया. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि बिना लाइसेंस के कोई भी जुलूस या शोभायात्रा नहीं निकाली जाएगी. रामनवमी और रमजान पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्वक मनाने पर विशेष रूप से विचार विमर्श किया गया. बैठक में राम नवमी के अवसर पर निकाली जाने वाली भव्य शोभायात्रा के सुरक्षा एवं तैयारी पर भी विचार विमर्श किया गया.
एसडीएम नीरज कुमार ने बताया कि शांति समिति की बैठक में रामनवमी एवं रमजान पर्व की तैयारी को लेकर चर्चा की गई है. पर्व को लेकर सरकार के द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देश दिए गए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि शोभा यात्रा के दौरान पूरी शोभायात्रा का सीसीटीवी कैमरे के द्वारा निगरानी की जाएगी इसके साथ ही ड्रोन कैमरा भी लगाए जाएंगे. जगह-जगह पर पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी. सभी मिलजुलकर आपसी भाईचारा और स्वार्थ के साथ रामनवमी और रमजान पर्व संपन्न किया जाएगा, जिसकी सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है.
मौके पर अनुपम कुमार, राजीव कुमार साह, सूरज जयसवाल, मनोज कुमार भगत, रामकृष्ण मंडल, गजेंद्र पासवान, कालेंद्र यादव ,मनोज कुमार यादव, श्वेत कमल उर्फ बौआ यादव, उपेंद्र आनंद, अब्दुल जब्बार, प्रवेश यादव, राजीव जायसवाल, प्रशांत कुमार युवा शक्ति नगर अध्यक्ष, दयानंद शर्मा, लखन यादव, अरुण कुमार, विमल कुमार, मनोज कुमार, लड्डू कुमार ,संजय सुमन, पवन कुमार यादव, सूरज कुमार, अमित बिहारी बजरंग दल आदि मौजूद थे.
No comments: