'सुशांत स्मृति युवा प्रतियोगिता प्रतिभा को निखारने का स्थाई मंच'- पूर्व प्रति कुलपति

मधेपुरा जिला मुख्यालय के रानीपट्टी मुहल्ला स्थित विनोद परिसर में 36वीं सुशांत स्मृति युवा  प्रतिभा चयन प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ. सुशांत स्मृति युवा प्रतियोगिता प्रतिभा को निखारने का स्थाई मंच बन गया है. 

उक्त बातें युवा प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में पूर्व प्रति कुलपति प्रो. डा. कौशल किशोर मंडल ने कही. जबकि कार्यक्रम का संचालन संयोजक रंगकर्मी बिकास कुमार ने किया. आयोजन समिति के अध्यक्ष  प्रो. डा.भूपेन्द्र नारायण मधेपुरी ने 59वीं सुशांत जयंती के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता के स्वर्णिम इतिहास की चर्चा की. मुख्य अतिथि प्रो. डा.जगदीश नारायण प्रसाद ने सुशांत को असीम संभावनाओं से युक्त युवा बताया. विशिष्ट अतिथि प्रो. शचीन्द्र ने आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया. उपाध्यक्ष प्रो. डा. विनय कुमार चौधरी ने कहा कि प्रतियोगिता युवाओं में नई ऊर्जा का संचार करती है. प्रो.रीता कुमारी, प्रो. अरुण कुमार बच्चन, शिक्षका रेखा यादव, शिक्षक सुरेश कुमार शशि एवं गायक आलोक कुमार ने गीत, ग़ज़ल और भजन की प्रस्तुति दी. 

वहीं सचिव डॉ.आलोक कुमार ने बताया कि प्रथम सत्र में आयोजित कोरोना संक्रमण के कारण और निदान विषय पर भाषण में सत्यम कुमार, मंयक कुमार, परीधि कुमारी और अभिनव कुमार को क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय व उत्साहवर्धन स्थान प्राप्त हुआ. दिव्यांग छात्र अभिनव कुमार के हौसले की सभी ने तारीफ की. सुगम संगीत में भवेश कुमार प्रथम, विकास कुमार द्वितीय, संजन कुमार तृतीय और राजलक्ष्मी ने उत्साहवर्धन स्थान प्राप्त किया. प्रथम चरण के चित्रकारी प्रतियोगिता में परीधि कुमारी प्रथम, भाव्या यादव द्वितीय और गुंजन कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. निबंध लेखन प्रतियोगिता में मंयक कुमार, खुशी और आदित्य राज ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया. सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रीति कुमारी और अमृत राज ने संयुक्त रूप से प्रथम, आंचल कुमारी द्वितीय और हिमांशु कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया. 

इस अवसर पर प्रो. सीताराम शर्मा और डॉ. सिध्देश्वर काश्यप ने प्रतियोगिता के अनवरत आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में आनन्द कुमार, रमेश प्रसाद यादव, ललित माधव, स्नेहा कुमारी, सौरभ सुमन, हर्षवर्धन सिंह राठौर, धिरज कुमार, अंकेश कुमार व दुखन यादव की अहम भूमिका रही.

'सुशांत स्मृति युवा प्रतियोगिता प्रतिभा को निखारने का स्थाई मंच'- पूर्व प्रति कुलपति 'सुशांत स्मृति युवा प्रतियोगिता प्रतिभा को निखारने का स्थाई मंच'- पूर्व प्रति कुलपति Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 08, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.