हथियार समेत दो अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे

अपराध नियंत्रण की दिशा में मधेपुरा पुलिस का अभियान लगातार जारी है. गम्हरिया थाना अन्तर्गत दिनांक- 07.02.2023 को दिन के 02 बजे थानाध्यक्ष गम्हरिया को सूचना मिली कि ग्राम पिपराही वार्ड नं०-04. बजरंगबली चौक नहर पुल पर गम्हरिया थाना कांड सं०-20/28 दिनांक-07.02.23 धारा-378 भा.द.वि. के प्राथमिकी अभियुक्त काले रंग के अपाचे मोटरसाईकिल के साथ बैठा है. इस सूचना पर थानाध्यक्ष गम्हरिया अपने साथ स.अ.नि. डोमी मंडल एवं सशस्त्र बल के जवानों को लेकर करीब 14:50 बजे पिपराही वार्ड नं.-04. बजरंगबली नहर पुल पर पहुँचे तो देखा कि एक काला अपाचे मोटरसाईकिल पर दो युवक बैठा हुआ है, जो पुलिस बल को देखकर भागना चाहा, जिसे पुलिस बल के द्वारा खदेड़कर पकड़ लिया गया. 

पकड़े गए युवक का नाम-पता पूछने पर दोनों ने अपना-अपना नाम रूपेश कुमार उम्र 22 वर्ग पिता- राजकुमार यादव सा०-पिपराही, वार्ड नं०-03, थाना-गम्हरिया, जिला-मधेपुरा एवं चन्द्रकिशोर कुमार पिता- नाजु यादव सा०- मुरहो, वार्ड नं0-07. थाना- भर्राही (ओ०पी०) जिला-मधेपुरा बताया. उक्त दोनों की तलाशी लेने पर चन्द्रकिशोर कुमार के कमर के दाहिने तरफ पेंट में खोंसा हुआ एक लोडेड देशी कट्टा, जिसे अनलोड करने पर एक 315 बोर का जिन्दा गोली बरामद हुआ तथा रूपेश कुमार की तलाशी लेने पर उसके पास से काला रंग का अपाचे मोटरसाईकिल एवं दाहिने पॉकेट से 315 बोर का 02 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ. 

इस सन्दर्भ में गम्हरिया थाना कांड सं0-22/23 दिनांक-07.02.23 धारा-25 (1-बी) ए/26/ 95 शस्त्र अधिनियम दर्ज किया गया है तथा दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. वहीं छापेमारी टीम में पु.अ.नि. त्रिलोकीनाथ शर्मा, थानाध्यक्ष, गम्हरिया, स.अ.नि. डोमी मंडल, गम्हरिया थाना एवं सशस्त्र बल थे.

हथियार समेत दो अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे हथियार समेत दो अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 08, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.