ढोल नगाड़ा बजाते रंग-बिरंगे परिधानों में कलश यात्रा में शामिल हुए सभी महिलाएं एवं साथ चल रहे श्रद्धालुओं ने कलश शोभायात्रा के दौरान भगवान शिव जयकारा लगाते हुए भ्रमण किया, जिससे पूरा पंचायत भक्ति पूर्ण माहौल से सराबोर हो उठा.
इस संबंध में पूर्व प्रमुख सियाशरण यादव ने बताया कि 18 फरवरी को मंदिर में शिवलिंग को स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. जिसके साथ ही 24 घंटे का हरा भोला नाम संकीर्तन का आयोजन होगा. बता दे कि शिव मंदिर का निर्माण शिव भक्त पूर्व प्रमुख सियाशरण यादव व वार्ड नं 13 के ग्रामीणों द्वारा करवाया गया है. वहीं सभी कलश यात्रा में शामिल महिलाएं एवं कन्या को चुनरी, प्रोफेसर अमरेंद्र कुमार के द्वारा दिया गया है. सभी कन्या एवं महिलाएं एवं संतों का भंडारा कैलाश यादव के द्वारा करवाया जाएगा. मंदिर निर्माण से ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है.
इस अवसर पर समाजसेवी महेंद्र प्रसाद यादव, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अशोक यादव, प्रो. पवन कुमार, परमानंद यादव, सत्यनारायण यादव सहित सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए.
No comments: