घटना के बावत मृतका के पिता से मिली जानकारी के अनुसार लड़की प्रत्येक दिन सुबह शाम अपने पिता को खाना देने के लिए डूमरैल स्थित घर से झंडापुर बासा मकई के खेत व बांस के बगीचों के बीच से जाती थी. झंडापुर बासा से थोड़ा हटकर पिता ने एक कुटिया बनाई हुई है, जिसमें वह भगवान शंकर की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना करते थे और वहीं रहते थे. शुक्रवार की सुबह जब काफी देर तक वह खाना लेकर पिता के पास नहीं पहुंची तो पिता चिंतित होकर डूमरैल स्थित घर गए जहां पता चला की वह घर से काफी पहले ही निकल चुकी है. पिता पुनः लौटे तो इसी क्रम में देखा कि एक शॉल मकई के खेत के आड़ पर पड़ा हुआ है. उसके बाद पिता का मन विचलित हो गया और वह इधर-उधर ढूंढने लगे और जोर जोर से आवाज लगाई. थोड़ी ही दूरी पर एक मकई के खेत में युवती का शव पड़ा हुआ मिला. धीरे-धीरे घटना की सूचना पूरे थाना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई. मौके पर हजारों की संख्या में लोग देखने के लिए जुट गए. इसके बाद ग्रामीणों की मदद से युवती के शव को खेत से निकालकर पिता के कुटिया के पास लाया गया.
सूचना मिलते ही पुरैनी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया. फिर शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया.
मालूम हो कि मृतका की मां का निधन 3 वर्ष पहले ही हो चुका है. इसके अलावे उनके दो भाई जिनमें से बड़ा भाई अपनी पत्नी के साथ दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है, वहीं छोटा भाई भी उन्हीं के साथ रहता है.
इस बावत थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि हत्या के कारणों का पूरी तरीके से विभिन्न बिंदुओं पर पुलिस टीम जांच कर रही है. घटनास्थल पर मिले सबूतों के निशानदेही के आधार पर जल्द से जल्द जांच करते हुए घटना में सम्मिलित लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. प्रथ दृष्टया मामला दुष्कर्म के प्रयास में विफल रहने पर हत्या करने का प्रतीत हो रहा है.

No comments: