कुमारखंड थाना क्षेत्र के बैसाढ पंचायत स्थित भैरोपुर वार्ड एक निवासी घायल उपेंद्र शर्मा की पत्नी सुलेखा देवी ने बताया कि मेरी बहन का बेटा संजेश कुमार आंगन में घुसकर मेरे पति उपेंद्र शर्मा के सीने में बांयी साइड में गोली मार दिया. जिसके कारण मेरे पति गंभीर रुप से जख्मी हो गए. उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि 10 दिन पूर्व किसी बात को लेकर मेरे पति उपेंद्र शर्मा से संदेश कुमार के साथ विवाद हुआ़ था. इसी बात को लेकर हत्या करने के लिए भर्राही ओपी क्षेत्र के धुरगांव निवासी व मेरी बहन का पुत्र संजेश कुमार व मिथलेश कुमार और दो अन्य व्यक्ति आए. आते ही आंगन घुसकर मेरे पति उपेंद्र शर्मा को गोली मारकर फरार हो गया.
मालूम हो कि दस दिन पूर्व भी मंजेश कुमार अपने पिता तेज नारायण शर्मा को गोली मार कर जख्मी कर दिया था. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष श्रीकांत शर्मा पुलिस फोर्स के साथ अस्पताल पहुंचकर घायल के परिजनों से घटना के संबंध में पूछताछ किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल को अस्पताल भेजा गया है. आवेदन मिलते ही समुचित कार्रवाई की जाएगी.
(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)
No comments: