अभाविप कार्यकर्ताओं ने सीनेट की बैठक का किया विरोध
अखिल भारतीय विद्यार्थी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को बीएनएमयू में सीनेट की बैठक का विरोध किया. अभाविप कार्यकर्ताओं ने सुबह 10 बजे से ही मेन गेट को बंद कर दिया था. अभाविप के प्रदेश मंत्री अभिषेक यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय व महाविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर कुलपति ने अब तक लापरवाह एवं कर्तव्यहीन पदाधिकारियों को हमेशा बचाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि हरिहर साह महाविद्यालय उदाकिशुनगंज के 58 एकड़ भूमि को एक पूर्व प्राचार्य अपने सेवानिवृत्त होने से 1 दिन पहले बिना विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अनुमति के अगले 30 वर्षों के लिए कम दाम पर अपने चहेते को लीज पर दे दिया. पूर्व प्राचार्य ने लीज पर देने से पूर्व की कई सारी प्रक्रियाओं को दरकिनार किया. विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा जान-बूझकर हरिहर साहा महाविद्यालय के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि केवल दो कमरों में यह महाविद्यालय संचालित होता है.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 17, 2023
Rating:


No comments: