सराहनीय: राज्यस्तरीय 50वीं विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी में मधेपुरा जिला से 5 बच्चों का चयन

काजल कुमारी
राज्य स्तर पर आयोजित 50वीं विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी 2022-23 में शामिल हुए बच्चों को पूर्वी भारत विज्ञान मेला 2023 के लिए चयनित किया गया. 

पूर्वी भारत विज्ञान मेला 2023 का आयोजन बी.आई.टी.एम. कोलकाता में 10 से 13 जनवरी के बीच किया जाना है. इस वर्ष बच्चों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता ऑनलाइन हुआ. राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद महेंद्रु पटना द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें पूरे बिहार से 40 छात्र एवं छात्राओं का चयन किया गया, जिसमें से मधेपुरा जिला से 5 बच्चों का चयन किया गया. 

इनके नाम हैं:

(1). काजल कुमारी

प्रत्यूष कुमार

शिवनंदन प्रसाद मंडल उच्च माध्यमिक विद्यालय मधेपुरा.

(2). पीयूष कुमार 

आर आर ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल मधेपुरा.

(3). अनीश कुमार

आर आर के इंटरनेशनल स्कूल मधेपुरा.

(4). प्रत्यूष कुमार

होली क्रॉस स्कूल, मधेपुरा 

(5). मोनालिसा कुमारी 

पीयूष कुमार

केशव कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय मधेपुरा.

चयनित बच्चों के गाइड शिक्षक में आनंद विजय, इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, बिहार. अमृता कुमारी, शिवनंदन प्रसाद मंडल उच्च माध्यमिक विद्यालय मधेपुरा. पंकज कुमार, केशव कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय मधेपुरा. दीपक कुमार, आर. आर. ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल मधेपुरा. 

बता दें कि पूर्व में आयोजित पूर्वी भारत विज्ञान मेला 2020 में मधेपुरा के इंस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, बिहार में सी.ई.ओ. एवं निर्देशक जूनियर वैज्ञानिक आनंद विजय को स्टेट बेस्ट मॉडल प्राइज से नवाजा गया था. जिला सह क्षेत्रीय समन्वयक एवं साइंस फॉर सोसायटी मधेपुरा, पूर्वोत्तर बिहार के समन्वयक कृष्ण कुमार

मोनालिसा

 बाबू ने बच्चों एवं उनके मार्गदर्शक शिक्षक को बधाई देते हुए कहा कि   ये मधेपुरा के लिए गर्व की बात है कि मधेपुरा के 5 छात्र एवं छात्रा इस वर्ष बिहार का प्रतिनिधित्व करेगा. 

वहीं आर. आर. ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल मधेपुरा के निर्देशक राजेश कुमार ने कहा कि ये हमारे लिए ही नहीं बल्कि मधेपुरा के लिए गर्व की बात है, विद्यालय प्रशासन बच्चों के साथ है. वहीं चयनित बच्चों के घरों, विद्यालयों एवं उनके गाइड शिक्षक में खुशी का माहौल है.

सराहनीय: राज्यस्तरीय 50वीं विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी में मधेपुरा जिला से 5 बच्चों का चयन सराहनीय: राज्यस्तरीय 50वीं विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी में मधेपुरा जिला से 5 बच्चों का चयन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 05, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.