हालांकि अतिक्रमण हटाए जाने की सूचना अतिक्रमणकारियों को पूर्व में ही दे दी गई थी. जिसके कारण उन्होंने घर से अपने-अपने सामान को सुरक्षित निकाल लिया. इसके बाद जिला प्रशासन के द्वारा मंगाए गए बुलडोजर के द्वारा घर को ध्वस्त कर दिया गया. बता दें कि भान वार्ड नंबर 8 में पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया जाना है. जिसको लेकर सरकारी जमीन को स्थानीय लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है. जिसमें मल्हू पासवान, नारायण शर्मा, राहुल पासवान, बालगोविंद पासवान, ललित पासवान, झब्बर पासवान, रामबहुदार पासवान, वसूली पासवान, नागो पाशावान, शंभू पासवान, मनोज पासवान शामिल हैं.
ज्ञात हो कि यहां 98 डिसमिल सरकारी जमीन है, जिसमें अधिकांश जमीन पर स्थानीय लोगों के द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया था. वहीं अतिक्रमणकारियों का कहना है कि गरीब परिवार का आशियाना जिला प्रशासन के द्वारा उजाड़ दिया गया. इस कड़ाके की ठंड में बच्चे एवं महिलाएं कैसे रहेगी. इसका थोड़ा सा भी ख्याल स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन ने नहीं किया. अतिक्रमणकारियों का कहना है कि भान में अन्य कई जगहों पर सरकारी जमीन खाली है लेकिन हम सब भूमिहीन लोगों को जबरदस्ती जमीन खाली कराया जा रहा है. उन्होंने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहां कि सभी परिवारों को रहने के लिए उचित जमीन उपलब्ध कराया जाए.
बता दें कि बीते 5 अगस्त 2022 को उक्त जमीन पर अतिक्रमण मुक्त कराने गए अंचलाधिकारी एवं मिठाई पुलिस पदाधिकारी सहित अन्य पुलिस के जवानों पर अतिक्रमणकारियों के द्वारा हमला कर दिया गया था, जिसमें कई पुलिसकर्मी एवं जेसीबी क्षतिग्रस्त हो गया था. जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए सदर एसडीओ नीरज कुमार के नेतृत्व में 5 माह बाद गुरुवार को अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया.
मौके पर घैलाढ़ अंचलाधिकारी चंदन कुमार, राजस्व पदाधिकारी आशीष सिंह, मिठाई ओपी प्रभारी शिशुपाल, घैलाढ़ ओपी प्रभारी रणवीर कुमार सहित 3 दर्जन से अधिक पुलिस के जवान मौजूद रहे.

No comments: