जज की परीक्षा पास कर दीपावली में गाँव लौटे अमित तो ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

मधेपुरा जिले के गम्हरिया के वार्ड नंबर एक निवासी दीपनारायण यादव  के पुत्र अमित कुमार का बिहार न्यायिक परीक्षा पास कर जज बनने के बाद दीपावली के दिन वापस गांव आने पर ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया.

 इस दौरान लोगों ने ढोल नगाड़े बैंड-बाजे से स्वागत किया। लोगों ने पुष्प माला पहनाकर उनका स्वागत किया और इलाके को गौरवान्वित करने के लिए अमित पर ढेर सारा प्यार लुटाया । साथ ही उनके साथ आए उनके मित्र खजुरी (सौर बाजार) के चेतन आनंद, जिन्होंने भी न्यायिक परीक्षा पास की है, उनका भी स्वागत लोगों ने फूल-मालाओं से किया.

मौके पर प्रखंड प्रमुख शशि कुमार, जिला परिषद प्रतिनिधि रविशंकर कुमार पिंटू, जाप प्रखंड अध्यक्ष उमेश यादव, प्रमोद यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रभु नारायण मेहता, रमेश साह, सुशील कुमार सिंह,अमरेंद्र सिंह,पूर्व मुखिया किरण देवी, राजकिशोर यादव, दीपक गुप्ता, राजद नेता अरुण यादव, विनोद यादव,अरुण यादव, आनंद, चंदन प्रिंस आदि मौजूद थे.

जज की परीक्षा पास कर दीपावली में गाँव लौटे अमित तो ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत जज की परीक्षा पास कर दीपावली में गाँव लौटे अमित तो ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 25, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.