मालूम हो कि शुक्रवार को ड्यूटी पर तैनात चौकीदार गुरूदेव पासवान और प्रदीप पासवान ने अपराधियों से सीधी टक्कर दी पर आखिरकार अपराधियों ने गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया । गुरूदेव की दिनदहाड़े हत्या की घटना पुलिस महकमे सहित आम लोगों को हिला कर रख दिया । हर तरफ गुरूदेव के कर्तव्य और निष्ठा चर्चा हो रही है। अपराधियों को जल्द से गिरफ्तार करने और सजा दिलाने की मुहिम तेज कर दी गई है।
एसपी राजेश कुमार ने बताया कि चौकीदार हत्या कांड मे छह नामजद आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। उन्होने कहा किसी हालत मे आरोपी को नहीं बख्शा जायेगा।
एसपी ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के लगातार छापामारी की जा रही है, आरोपी घर छोड़ भागे हैं । जल्द ही आरोपी के खिलाफ अगली कार्रवाई की जा रही है ।

No comments: