मधेपुरा जिला के घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र के झिटकिया पंचायत के बनचोलहा गांव वार्ड नंबर 11 में आकाशीय बिजली गिरने से एक 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार गुरुवार को हल्की बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से बनचोलहा गांव वार्ड नंबर 11 निवासी मंजय साह के पत्नी 35 वर्षीय कमल देवी की मौत हो गयी। मृतक हरकुटा बहियार में घास काटने गई थी जहाँ आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गयी।
महिला के मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं अंचलाधिकारी चंदन कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं मिली है आवेदन मिलने पर जांच करके प्रक्रिया के तहत उचित मुआवजा दिलाया जाएगा।
ठनका गिरने से अधेड़ महिला की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 15, 2022
Rating:
No comments: