मुरलीगंज शहर में दशकों से पड़े खराब हाई मास्ट लाइट फिर जल उठे

मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र में कुल 14 जगहों पर हाई मास्ट लाइट खराब पड़ी थी, जिस कारण भीड़भाड़ वाले चौक चौराहे पर पूरे रात अंधेरा पसरा रहता था. पिछले लगभग डेढ़ दशक से मुरलीगंज दुर्गा स्थान चौक, गोल बाजार, झील चौक, अस्पताल रोड, बीएल हाई स्कूल कैंपस, मिड्ल स्कूल चौक, नगर पंचायत काशीपुर, मस्जिद चौक, गौशाला चौक, स्टेट हाईवे 91 कार्तिक चौक. इन सभी जगहों के बारे में कई बार शिकायत करने के बावजूद भी लाइट ठीक नहीं की जा रही थी. वहीं पिछले दिनों जब नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल समाप्त हो रहा था और नए कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में सुजीत कुमार द्वारा पदभार ग्रहण किया गया तब वर्षों पुराने नगर पंचायत के विभिन्न मुख्य चौक चौराहों पर लगे हाई मास्ट लाइट को नए सिरे से ठीक करवाने की कवायद प्रारंभ की गई.

स्थानीय निवासी शशिचंद्र उर्फ गोल्डू ने बताया कि जिस समय हाई मास्ट लाइट लगाया गया था लगभग 1 वर्ष तक तो ठीक-ठाक चला, उसके बाद सारे के सारे खराब पड़ गए. जिस पर नगर पंचायत प्रशासन मूक दर्शक बना रहा. कई बार कंप्लेन करने के बावजूद भी संबंधित विभाग की ओर से इसकी सुध नहीं ली जा रही थी. उन्होंने बताया कि यह इलाके का मेन रोड है. रोजाना हजारों लोगों का यहां से आना-जाना लगा रहता है. मगर जब से यहां हाई मास्ट लाइट खराब हुआ है, तब से यहां अंधेरा पसरा रहता है.

नए कार्यपालक पदाधिकारी ने इस दिशा में मुहिम छेड़ कर शहर के सभी हाई मास्ट लाइट को निविदा निकालकर नए सिरे से ठीक करवाना प्रारंभ किया. जिसमें आज दो जगहों पर नगर पंचायत मुरलीगंज एवं दुर्गा स्थान चौक पर हाई मास्ट लाइट को ठीक कर दिया गया. आज दो जगह नगर पंचायत कार्यालय के समीप एवं दुर्गा स्थान चौक पर पर हाई मास्ट लाइट को कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार द्वारा जलाकर देखा गया.

वहीं मौके पर उपस्थित कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार ने बताया कि सभी हाई मास्ट के खंभे पर हैवेल्स के 200 वाट के 12 एलईडी लैंप लगाए गए हैं तथा कार्य एजेंसी को 2 वर्षों के लिए इसके रखरखाव की जिम्मेदारी दी गई है. 1 से 2 दिन के भीतर सभी 14 स्थानों पर हाई मास्ट लाइट ऑन हो जाएगा.

मुरलीगंज शहर में दशकों से पड़े खराब हाई मास्ट लाइट फिर जल उठे मुरलीगंज शहर में दशकों से पड़े खराब हाई मास्ट लाइट फिर जल उठे Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 22, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.