इस दौरान जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि मंजूर साहब के निधन से उन्होंने अपना एक अभिभावक, मार्गदर्शक और सामाजिक चिंतक खो दिया है । मंजूर साहब के मार्गदर्शन में उन्होंने खुर्दा मेला की शुरुआत की और उन्होंने मेला कमेटी के अध्यक्ष पद पर रहते हुए मेला का सफल संचालन करने में सदैव अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पूर्व सांसद ने कहा कि मंजूर साहब एक प्रखर समाजवादी चिंतक, समाजसेवी, सफल राजनीतिज्ञ और समाज के हर वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलने वाले व्यक्ति थे । उन्होंने मृत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने की बात कही।
मौके पर मौजूद जाप के वरिष्ठ नेता सुधीर कुमार सिंह यादव, अरविंद कुमार यादव , यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव विनोद कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष रतन यादव, पिंटू यादव, राहुल कुमार, फैयाज आलम, नौरेज आलम, माकपा नेता पन्नालाल यादव, ललन कुमार यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार, जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष रतन यादव, मुखिया विभा देवी,पूर्व मुखिया विजेंद्र यादव, फारूक अंसारी, श्याम सुंदर यादव, कैलाश सिंह, मुजाहिद आलम, चंदेश्वरी रजक, चंदेश्वरी दास, नवीन कुमार, विनोद यादव, समेत हजारों लोग जनाजे की नमाज में शिरकत किए।
(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 03, 2022
Rating:

No comments: