बीएन मंडल विश्वविद्यालय में चौथे दीक्षांत समारोह के दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के खिलाफ नारेबाजी की। बुधवार को समारोह के दौरान राज्यपाल फागू चौहान का अभिभाषण हो रहा था उसी दौरान करीब आधा दर्जन एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के खिलाफ नारेबाजी करना शुरू कर दिया।
इस दौरान मौजूद पुलिस पदाधिकारियों ने नारेबाजी कर रहे छात्र नेताओं को पकड़ कर पंडाल से बाहर किया। बताया जा रहा है कि नारेबाजी करने वाले सभी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया है। नारेबाजी के दौरान कुछ देर के लिए कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। समाचार प्रेषण (शाम 08:00 बजे) तक वे हिरासत में ही थे.
दीक्षांत समारोह के दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने की राज्यपाल के खिलाफ नारेबाजी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 03, 2022
Rating:

No comments: