तीन स्कॉर्पियो सहित 267 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ 9 गिरफ्तार

 मद्य निषेध पटना द्वारा सूचना के आधार पर मुरलीगंज थाना क्षेत्र में तीन स्कॉर्पियो सहित 267 लीटर 500 ml अंग्रेजी शराब के साथ 9 गिरफ्तार, सभी आरोपी भेजे गए न्यायिक हिरासत में.

मामले में जानकारी देते हुए मुरलीगंज थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि उत्पाद विभाग पटना से सूचना मिली थी कि शराब से भरी हुई तीन स्कॉर्पियो जो बिहारीगंज से आगे की ओर निकल चुकी है. जानकारी के उपरांत पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में गहन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. मुरलीगंज थाना अंतर्गत स्टेट हाईवे से 91 की ओर रतनपट्टी मोड़ के पास एक ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो नंबर एमएच 02 ए एल 3272 कुछ दूर रतनपट्टी की ओर भागने लगी तो पुलिस पदाधिकारी प्रेमचंद पासवान द्वारा पीछा किया गया तो स्कार्पियो चालक गाड़ी खड़ी करके बैठे सवार सभी लोग भाग गए. पुनः वहां सशस्त्र पुलिस बल को छोड़कर पीछे से आ रही अन्य स्कॉर्पियो पुलिस गाड़ी को देखकर तेजी से मोड़ कर भागने लगी जिसमें से एक स्कॉर्पियो जिसका नंबर बीआर 34 पी 5786 नोट किया गया. वहीं दूसरे गाड़ी का नंबर नहीं दिख पाया. भाग रहे स्कॉर्पियो की सूचना तत्काल मुरलीगंज थाने को दी गई एवं मुरलीगंज थाना द्वारा निकटवर्ती सभी स्थानों को इस मामले में सूचित किया गया. 

पकड़े गए स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई है. जिसमें कुल 25 कार्टन शराब ब्लू मोड प्रीमियम व्हिस्की ब्रांड बरामद की गई. प्रत्येक कार्टन में 375ml की 24 बोतल कुल 600 बोतल 225 लीटर तथा यह जन्नत बेवरेज चंडीगढ़ की फैक्ट्री में बनी शराब थी. वहीं दूसरे वाहन में 750 एम एल की कुल 57 बोतल जो 42 लीटर 750 एम एल ब्लू प्रीमियम व्हिस्की कुल 267 लीटर 750 एम एल विदेशी शराब बरामद किया.

उधर भागे हुए गाड़ी जिसका नंबर डीआर 34p 5786 के साथ एक अन्य स्कॉर्पियो जिसका नंबर जी जे 21 8331 मानसी के प्रतीक होटल के सामने से पकड़ा गया. भाग रहे स्कॉर्पियो में सभी सवार शराब कारोबारी निकले. गिरफ्तार आरोपी का नाम (1) अबोध कुमार उम्र 32 वर्ष पिता महेंद्र महतो घर बेलटकरी हंसडीहा, दूसरे का नाम (2) सोनू कुमार उम्र 26 वर्ष पिता संजीव कुमार सिंह घर वीर बना थाना भवानीपुर ओपी बीरपुर जिला भागलपुर, तीसरे आरोपी (3) जितेंद्र कुमार उम्र 28 वर्ष पिता रामचरित्र चौधरी घर रतनपुर थाना बरियारपुर जिला मुंगेर (4) चौथे आरोपी अखिलेश कुमार उम्र करीब 24 वर्ष पिता कांग्रेस यादव घर सपहा थाना महेशखूंट जिला खगड़िया (5) पांचवें आरोपी अरुण कुमार उम्र 20 वर्ष पिता मनोज मंडल घर तेलघी जयरामपुर वार्ड नंबर आठ थाना बिहपुर जिला भागलपुर (6) छठे आरोपी देवीलाल उम्र 28 वर्ष पिता विनोद यादव घर सपहा थाना महेशखूंट जिला खगड़िया (7) सातवें आरोपी निलेश कुमार कुशवाहा उम्र 38 वर्ष पिता स्वर्गीय किरण महतो घर कुशवाहा टोला थाना बरहरवा जिला साहिबगंज (झारखंड) (8)आठवें आरोपी सोनू कुमार उर्फ पीयूष कुमार उम्र करीब 28 वर्ष पिता राजेश कुमार राय बीरबना थाना भवानीपुर ओपी बिहपुर जिला भागलपुर (9) नौवें आरोपी संजीव कुमार उम्र 24 वर्ष पिता भिखारी मंडल घर गोडचक्का थाना बिहपुर जिला भागलपुर. इस मामले में ₹95,000 भी नगद पुलिस ने बरामद किया है.

सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

तीन स्कॉर्पियो सहित 267 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ 9 गिरफ्तार तीन स्कॉर्पियो सहित 267 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ 9 गिरफ्तार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 05, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.