शोरूम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बताया गया बाइक के साथ कंपनी 5 साल की वारंटी भी दे रही है. इसकी शुरुआती शोरूम प्राइस 75290/- रुपये है. नई हीरो पैशन एक्सटेक में स्टाइल से लेकर सुरक्षा तक का खास ख्याल रखा गया है.
इसकी खास विशेषताओं में से कुछ पर नजर डालें तो इसमें प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक पूर्ण-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एसएमएस और कॉल अलर्ट, एक रीयल-टाइम माइलेज इंडिकेटर, एक लो-फ्यूल इंडिकेटर शामिल हैं. ये सारी खूबियां इसे अपने सेगमेंट की बाकी बाइक के बीच अलग जगह दिलाती हैं. बीएस-6 मानक वाला इंजन में फ्यूल एफिशिएंसी के लिए पेटेंट I3S टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. वही बाइक में सबसे अच्छा प्रोजेक्टर एलइडी हेडलैंप लगाया गया है.
मौके पर यूनिक हीरो के प्रबंधक संतोष कुमार ने कहा कि नये फीचर के साथ यह मॉडल ग्राहकों को और आकर्षित करेगा. एक्सटेक प्रोडक्ट की रेंज में स्पलेंडर प्लस एक्सटेक, ग्लैमर 125 एक्सटेक, प्लेजर प्लस एक्सटेक, डेस्टिनी एक्सटेक शामिल है.
(नि. सं.)
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
July 10, 2022
 
        Rating: 

No comments: