घटना के संबंध में एसपी ने बताया कि आज सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी अपराध की घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे हैं। जिस सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उदाकिशुनगंज थाना में तैनात पीएसआई पप्पू कुमार दो अन्य सिपाही के साथ तत्काल मौके पर नेमुआ गावँ पहुंचे। इसी बीच पुलिस द्वारा बाइक रोक कर जैसे ही बाइक पर सवार दो अपराधी को रोकने का प्रयास किया। इस क्रम में बाइक सवार अपराधियों ने उस पर गोली चला दी। गोली पीएसआई पप्पू कुमार के बांह में लगी। बताया जाता है कि बाइक सवार अपराधी अपनी बाइक छोड़ कर भागने में सफल रहे। \
अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है । पीएसआई पप्पू कुमार की स्थिति खतरे से बाहर है। उसे बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। जहाँ चिकित्सकों ने उनके बांह से गोली को सफलता पूर्वक निकल दिया गया है. कोसी क्षेत्र के डीआईजी शिवदीप लांडे ने भी पहुंचकर घायल पुलिस से हालचाल पूछा और घटना का जायजा लिया है.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 09, 2022
Rating:


No comments: