मौके पर शांति समिति की बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं से अनुमंडल पदाधिकारी ने अपील की कि असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखें ताकि किसी प्रकार का सामाजिक सद्भाव खराब न हो सके और शांति भंग ना हो. वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार ने जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों से बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण और भाईचारे के माहौल में मनाने की अपील की, साथ ही उन्होंने कहा कि कि थाना क्षेत्र के सभी संवेदनशील जगहों पर बकरीद पर्व को लेकर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात की जाएगी. पूरे क्षेत्र में पुलिस गश्ती भी जारी रहेगी. असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जायेगी. ऐसे में कहीं भी कोई अफवाह फैले तो इसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें.
मौके पर नगर पंचायत के निवर्तमान पार्षद मनोज कुमार, राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रूद्र नारायण यादव, जदयू के अल्पसंख्यक नेता दयानंद शर्मा, दिलीप कुमार मुखिया दीनापट्टी, विकास कुमार, प्रिंस कुमार, मो. आलम, रामकृष्ण मंडल, नवीन कुमार सिंह, बृजेश कुमार, राजीव कुमार, विकास यादव, उपेंद्र आनंद, दयानंद यादव, बबलू रजक पूर्व पार्षद, ओम प्रकाश भगत, गजेंद्र पासवान, अंकेश कुमार, अनिल कुमार, शशि भूषण, कुंदन, अंकित कुमार, नवीन कुमार सिंह, महेंद्र कुमार यादव, मो. अब्बास सहित शहर के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग मौजूद थे.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 07, 2022
Rating:


No comments: