भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडीनयुक्त सिरप तथा नकली सिरप बनाने का सामान बरामद, दो गिरफ्तार

मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है और भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडीनयुक्त सिरप तथा नकली सिरप बनाने से सम्बंधित सामान भी बरामद किया गया.

बताया गया कि उदाकिशुनगंज थाना अंतर्गत पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से कोडीन युक्त सिरप करौती बरही नहर तटबंध से होकर लाने वाला है. इस सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग पु.स.अ.नि. सुरेंद्र कुमार एवं जिला बल के सिपाही के द्वारा जांच किया जा रहा था. वाहन चेकिंग को देख मोटरसाइकिल मोड़ कर एक व्यक्ति भागना चाहा परंतु पुलिस पदाधिकारी के द्वारा पकड़ लिया गया. पकड़ाए हुए व्यक्ति का नाम संदीप कुमार वार्ड नंबर 1 थाना उदाकिशुनगंज बताया गया. मोटरसाइकिल के पीछे सीट पर झोला में बांधा हुआ 100 एल का 125 अल्टो रैक्स सीडी, 12 लीटर 500 लीटर बरामद किया गया. 

पकड़ाए गए युवक की पहचान पर रवि कुमार को भी पकड़ लिया गया जिसके साथ झोला से 25 पीस अल्टो रैक्स सीडी तथा कोरेक्स सेल का 65 हजार रूपया बरामद किया गया. रवि कुमार से पूछताछ करने पर उसके मामा के घर से 25 पीस खाली विस्कफ़ सीरप का बोतल/ कोरेक्स बोतल सील करने वाला एक पैकिंग मशीन भी बरामद किया गया. बताया गया कि चीनी का घोल एवं कोडीनयुक्त सीरप को डालकर एक सीसी में चार सीसी डुप्लीकेट बनाता था. 

गिरफ्तार दोनों व्यक्ति संदीप कुमार तथा रवि कुमार महतो को 21 (c) NDPS Act तथा 468 IPC की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है.


भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडीनयुक्त सिरप तथा नकली सिरप बनाने का सामान बरामद, दो गिरफ्तार भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडीनयुक्त सिरप तथा नकली सिरप बनाने का सामान बरामद, दो गिरफ्तार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 12, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.