मधेपुरा जिला शतरंज संघ की वार्षिक बैठक मधेपुरा जिला शतरंज संघ कार्यालय सह प्रशिक्षण केंद्र, मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा में डॉo अशोक कुमार के अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमे 14/06/22 को "2nd हॉनरी कैप्टन सियाराम प्रसाद यादव मेमोरियल ओपन शतरंज प्रतियोगिता "पर विचार विमर्श हुआ एवम अगले वर्ष में खेल एवं खिलाड़ी के विकास पर चर्चा हुई l
बैठक में संरक्षक डॉo ओम प्रकाश मुन्ना, इंo रविन्द्र, उपाध्यक्ष निक्कू नीरज, सचिव अनुज कुमार यादव, कोषाध्यक्ष विवेक कुमार, संयुक्त सचिव रितेश कुमार एवं कार्यकारिणी सदस्य मयंक कुमार, धीरज कुमार समेत अन्य लोगों ने भाग लिया l
दी गई जानकारी इस प्रकार है:
ओपन बॉयज
1st Trophy+Certificate
2nd Trophy+Certificate
3rd Trophy+Certificate
ओपन गर्ल्स
1st Trophy+Certificate
2nd Trophy+Certificate
3rd Trophy+Certificate
बेस्ट जूनियर बॉयज
Trophy+Certificate
बेस्ट जूनियर गर्ल्स
Trophy+Certificate
बेस्ट मधेपुरा जिला बॉयज
Trophy+Certificate
बेस्ट मधेपुरा जिला गर्ल्स
Trophy+Certificate
ENTRY FEE:- 200/-
Reviewed by Rakesh Singh
on
June 13, 2022
Rating:

No comments: