मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को दोपहर करीब दो बजे सदर प्रखंड के बराही, वार्ड नं. 4 से दर्जनों मजदूर पंजाब के पटियाला मजदूरी करने रवाना हुए थे. रात दो बजे यूपी के कुशीनगर जिले के हाटा के बाघनाथ चौराहे के पास बस ड्राईवर की आँख लग गयी और बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बालू लदे ट्रक से टकरा गई. हादसे में बस में सवार चार मजदूरों की मौत हो गई. हादसा इतना जबरजस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए. मरने वालों में बराही के हृदय सादा, पूरण सादा, सुशील सादा और बेलारी के संदीप सादा हैं. वहीं चार दर्जन लोग घायल हो गये हैं, जिनका ईलाज वहाँ चल रहा है.
ग्रामीणों ने बताया कि गाँव से हर वर्ष खेती के सीजन में बड़ी संख्या में लोग पंजाब जाते हैं और वहां मजदूरी करते हैं और कुछ दिन बाद वापस घर लौटते हैं. इधर इस घटना के बाद से बराही में मातमी सन्नाटा छा गया है.

No comments: