छोटे बच्चों के विवाद में जमकर हुई चाकूबाजी तीन की हालत गंभीर

मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत रजनी पंचायत के वार्ड नंबर 18 में देर शाम पूर्व के छोटे बच्चों के किसी विवाद को लेकर चाकूबाजी की घटना हुई जिसमें बेचन दास (उम्र 50 वर्ष) पिता रामधारी दास, रजनी वार्ड नंबर 18 के पेट में चाकू लगी है. वहीँ चाकूबाजी में दूसरे घायल मुनचुन दास (उम्र 45 वर्ष) पिता रामधारी दास, तीसरे घायल मनजीत कुमार पिता बेचन दास (उम्र 30 वर्ष) जिसे छाती के पास चाकू मारा गया. चौथे 12 वर्षीय अंकित कुमार पिता बेचन दास को पीठ के और छाती के पास चाकू मारी गई है. सभी घायलों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज लाया गया जहां मौके पर मौजूद डॉक्टर लाल बहादुर ने तीन की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया.

मौके पर मुरलीगंज थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने पहुंचकर घायलों का जायजा लिया और पुलिस टीम को चाकूबाजी में सम्मिलित लोगों को गिरफ्तारी के लिए भेज दिया.



छोटे बच्चों के विवाद में जमकर हुई चाकूबाजी तीन की हालत गंभीर छोटे बच्चों के विवाद में जमकर हुई चाकूबाजी तीन की हालत गंभीर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 25, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.