जानकारी देते हुए गंगासागर के अंगरक्षक राकेश कुमार ने बताया कि वो गंगासागर उर्फ क्षत्री यादव के साथ सहरसा जिला के सौरबाजार से पस्तपार जा रहे थे. इसी दौरान पामा के समीप स्कार्पियो सवार चार पांच अज्ञात बदमाशों ने उनकी गाड़ी रोक कर उनके साथ डंडा से बुरी तरह मारपीट करने लगे और उनके गाड़ी को तोड़फोड़ करने लगे.
इसके बाद जब अंगरक्षक राकेश ने अपना बंदूक उन सभी पर ताना तो सभी मौके से फरार हो गए. इसके बाद लोजपा एमएलसी प्रत्याशी गंगासागर उर्फ़ क्षत्री यादव के अंगरक्षक राकेश ने आनन फानन में प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल में लाया जहां सदर अस्पताल के चिकित्सकों के द्वारा उनकी प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

No comments: