सहरसा ग्रुप के कुमार रविशंकर और आनंद झा ने बताया यह जिले के लिए गौरव की बात है. जिले के छात्र-छात्राओं को यह बेहतर परिणाम के लिए प्रेरणा स्त्रोत का काम करती है. विदित हो कि गत वर्ष भी यह सम्मान चैनपुर की स्तुति झा को सहरसा ग्रुप द्वारा दिया गया था.
बारा निवासी आशीष झा द्वारा जे. झा फाउंडेशन के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष प्रतिभाशाली छात्रों को जे. झा मेरिट अवार्ड की घोषणा की जाती है. आशीष ने इस वर्ष गोपाल कुमार (478 अंक) को इस अवार्ड के लिए बधाई दी. इस अवार्ड के तहत शॉल, चादर, प्रतीक चिन्ह, मेडल सहित 2100 रूपए नकद राशि देकर एक कार्यक्रम में आनंद झा, पंकज, साकेत आदि ने सम्मानित किया.
इस अवसर पर नीरज कुमार, दीपक कुमार, गौरव कुमार, रौशन रंजन आदि उपस्थित रहे.

No comments: