यह अकेला सीट है जहां एनडीए सरकार के चार मंत्री वोट डालेंगे। विधान परिषद चुनाव में सारे के सारे सीट जीतेंगे ।
उन्होंने कहा कि मधेपुरा में उद्योग की संभावना बहुत है । कैसे मधेपुरा में फूड प्रोसेसिंग उद्योगों की स्थापना को बढ़ावा दिया और अन्य उद्योग को भी लाया जाए। इसके लिए कोशिशें जारी हैं। यहां रेल इंजन उद्योग तो है ही लेकिन अन्य उद्योग को भी बढ़ाना है ताकि मधेपुरा को रोजगार के अग्रिम पंक्ति में आ सके, इसके लिए पूरी कोशिश होगी। उन्होंने यह भी कहा कि नितीश कुमार जी 2025 तक एनडीए के मुख्यमंत्री रहेंगे इसमें कोई शक की गुंजाइश नहीं है कोई किंतु परंतु कयास नहीं लगाया जाए ।
No comments: