इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, जिला शारीरिक शिक्षा उपाधीक्षक राजीव रंजन, सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी अभिषेक कुमार, वूशु संघ बिहार के मुख्य कार्यपालक अधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा, वूशु संघ मधेपुरा के अध्यक्ष राहुल कुमार यादव, सचिव विवेक कुमार एवं संत कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
वूशु चाइनीज मार्शल आर्ट नहीं बल्कि भारतीयों का खेल है : जिला पदाधिकारी
राज्यस्तरीय वूशु प्रतियोगिता के उदघाटन के अवसर पर बिहार भर के बालिकाओं को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी श्याम बिहारी मीणा ने कहा कि वुशु मार्शल आर्ट खेल चाइनीज खेल है. इसकी उत्पत्ति 500 साल पुरानी है ओर इसकी उतपति भारत में ही हुई थी. वुशू एक चीनी मार्शल आर्ट खेल है. लड़ाई गतिविधियों के साथ आंतरिक और बाहरी दोनों तरह के अभ्यास इसमें किए जाते हैं. इसे दो वर्गों ताओलो और संसौ में बांटा गया है. ताओलो में मार्शल आर्ट पैटर्न, एक्रोबैटिक मूवमेंट्स और तकनीकी कला शामिल है.
इससे पूर्व सभी अतिथियों का संघ की ओर से पाग और शॉल से स्वागत किया गया. कार्यक्रम में स्वागत भाषण शारीरिक शिक्षा उपाधीक्षक राजीव रंजन ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन वुशू संघ जिलाध्यक्ष राहुल यादव ने किया. खेल की शुरआत डीएम ने किक मार कर किया.
सरकार बेटियों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध : डीडीसी
उप विकास आयुक्त नितिन कुमार सिंह ने कहा कि बिहार सरकार बेटियों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ा रहे हैं और इसी का परिणाम है कि सभी खेलों में बेटियाँ अधिक मैडल ला रही है.
वूशु सभी खेलों से अधिक मैडल देगा भारत को : राहुल यादव
भारत सरकार ने वूशु को महत्वपूर्ण खेलों में शामिल किया है और वूशु के खिलाड़ी आने वाले समय मे देश को सबसे अधिक मैडल दिलाने का काम करेगा.
सांस्कृतिक कार्यक्रम ने बिहार के बच्चों का मन मोहा
राज्यस्तरीय वूशु प्रतियोगिता के उदघाटन अवसर पर स्वर सोभिता संगीत महाविद्यालय की निदेशक डॉ हेमा कुमारी के द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया तथा बच्चों के नृत्य ने बिहार भर के बच्चियों के मन मोह लिया. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई को भी बच्चियों ने किया नमन.
राज्यस्तरीय वूशु बालिका प्रतियोगिता 08 मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित था जिसे लेकर सुबह से बच्चियों ने झांशी की रानी लक्ष्मीबाई के तस्वीर पर माल्यार्पण किया.
चिकित्सक थे तैनात :
राज्यस्तरीय वुशू प्रतियोगिता के शुरू होने से पूर्व स्वास्थ्य विभाग की ओर से किसी भी अनहोनी से निपटने हेतु लाइफ सुपोर्ट एम्बुलेंस के साथ चिकित्सकों की टीम तैनात थी.
कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन वूशु संघ जिला अध्यक्ष राहुल कुमार यादव ने किया तथा संचालन कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार ने किया.
इस अवसर पर खेल प्रशिक्षक संत कुमार, वूशु संघ मधेपुरा के संरक्षक तुरबसू, सुमित आनंद, शंकर कुमार, अंकेश गोप, वूशु संघ उपाध्यक्ष प्रशांत कुमार, सुधांशू कुमार, रूपरानी कुमारी, वूशु संघ सचिव विवेक कुमार, कार्यालय प्रभारी शीलू कुमारी, रत्नेश कुमार, संतोष कुमार, मिथिलेश कुमार, अरुण कुमार सिंह तथा वूशु के टेक्निकल पदाधिकारी राजेश प्रसाद ठाकुर, ईशा मिश्रा, भानु प्रिया, अनूप कुमार सिन्हा, मुकेश कुमार, पंडित विनय कुमार, सोनू साह, मो. अली, अमरदीप कुमार,आनंद कुमार, रविकांत कुमार, मनदीप कुमार, अनिल कुमार, रत्नेश कुमार सहित बड़ी संख्या में राज्यस्तरीय खेल को सम्पन्न कराने के लिए प्रतिनियोजित खेल शिक्षक उपस्थित थे.
No comments: