महिला पार्षद ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मेडिकल कॉलेज में नर्सों को फूल देकर किया सम्मानित

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मधेपुरा की युवा समाजसेवी नेत्री सह वार्ड नं 02 की वार्ड पार्षद कुमारी विनिता भारती, मधेपुरा जन नायक कर्पूरी ठाकुर महाविद्यालय सह चिकित्सा केंद्र पहुँचकर वहाँ पर कार्यरत नर्स को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया

कुमारी विनिता भारती बताती हैं कि कोरोना काल से लेकर अब तक हमारी इन बहनों ने जिन सेवा भाव से अपना काम किया है वो काबिले तारीफ व अनुकरणीय है. आज की वर्तमान परिदृश्य में हमारी बहनें किसी से कम नहीं है. आज हमने सोचा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को क्यों न अपनी बहनों को सम्मानित करके मनाएं. हम अपनी बहनों को सम्मानित करके गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.

आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है महिलाएं आज चाँद पर जा पहुँची है. आज महिलाएं शक्तिकरण की मिसाल है. आने वाले समय में हमने ठाना है कि मधेपुरा में जितनी भी महिलाएं-बहनों को हमारी जरूरत जहाँ भी होगी वहां हम हर हमेशा खड़े मिलेंगे.


महिला पार्षद ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मेडिकल कॉलेज में नर्सों को फूल देकर किया सम्मानित महिला पार्षद ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मेडिकल कॉलेज में नर्सों को फूल देकर किया सम्मानित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 08, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.