कुमारी विनिता भारती बताती हैं कि कोरोना काल से लेकर अब तक हमारी इन बहनों ने जिन सेवा भाव से अपना काम किया है वो काबिले तारीफ व अनुकरणीय है. आज की वर्तमान परिदृश्य में हमारी बहनें किसी से कम नहीं है. आज हमने सोचा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को क्यों न अपनी बहनों को सम्मानित करके मनाएं. हम अपनी बहनों को सम्मानित करके गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.
आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है महिलाएं आज चाँद पर जा पहुँची है. आज महिलाएं शक्तिकरण की मिसाल है. आने वाले समय में हमने ठाना है कि मधेपुरा में जितनी भी महिलाएं-बहनों को हमारी जरूरत जहाँ भी होगी वहां हम हर हमेशा खड़े मिलेंगे.
No comments: