भूसर्वे: खेसरा मानचित्र लैंड, पार्सल मैप एवं पर्चा वितरण किया ताकि जमीनी विवाद हो खत्म

 



आज दिनांक 08/03/2022 को अंचल कुमारखंड मौज़ा लक्ष्मीपुर भगवती रेवेन्यू थाना न 296 का खेसरा मानचित्र लैंड, पार्सल मैप एवं पर्चा राजस्व ग्राम में वितरण किया गया. 

सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी साधना कुमारी, क़ानूनगो रजीउल्लाह  रेज़ा, जीआईएस तकनीकी सहायक एन रहमान बबलू, विशेष सर्वे लिपिक अबू सालेह, विशेष सर्वे अमीन सोनू कुमार एवं सभी रैयत की उपस्तिथि में खेसरा मानचित्र लैंड, पार्सल मैप एवं पर्चा वितरण किया गया.

वहीं बताया कि इसकी वजह से जमीनी विवाद खत्म हो जाएगा. जो रैयत संतुष्ट नहीं है वह दावा आपत्ति दे सकते हैं.

भूसर्वे: खेसरा मानचित्र लैंड, पार्सल मैप एवं पर्चा वितरण किया ताकि जमीनी विवाद हो खत्म भूसर्वे: खेसरा मानचित्र लैंड, पार्सल मैप एवं पर्चा वितरण किया ताकि जमीनी विवाद हो खत्म Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 08, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.