मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत मेडिकल कॉलेज के पास से 21 बोतल अवैध कफ सीरप बरामद किया गया है. इस बावत बताया गया कि एसपी राजेश कुमार व डीएसपी अजय नारायण यादव सिंहेश्वर की ओर आ रहे थे. इसी बीच कुछ दुकानों पर युवकों की भीड़ देख कर रूक गए और पुलिस बल को छानबीन करने का आदेश दिया. जांच में 21 बोतल अवैध सीरप बरामद हुआ.
वहीं स्थल से चार दुकानदार समस्तीपुर जिले के हथौड़ी स्थित दसौत निवासी रौशन चंद्रा राय, सहरसा जिले के पतरघट थाना क्षेत्र के कमलजरी वार्ड नौ निवासी अनिल यादव, सुपौल जिले के लौढ निवासी शम्भू शम्भू व सिंहेश्वर वार्ड संख्या 11 निवासी मुकेश कुमार को भी हिरासत में लिया गया है.
यह भी बताया गया कि इस छापेमारी में 104 अवैध सीरप की खाली बोतलें भी बरामद की गई है. वहीं थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि उक्त मामले में कार्रवाई की जा रही है.
एसपी, डीएसपी के संयुक्त छापेमारी में 21 पीस अवैध सिरप बरामद
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 03, 2022
Rating:
No comments: