प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय ने 86वें त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव पर निकाली शोभायात्रा
शोभा यात्रा का समापन मुरलीगंज काशीपुर स्थित एम एन बी/आर सी प्रतिष्ठान द्वारा सभी शोभायात्रा में सम्मिलित लोगों का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया. सभी शोभा यात्रा में सम्मिलित श्रद्धालुओं को बंद बोतल पेयजल के साथ फ्रूटी और बंद डब्बे वाली लस्सी की व्यवस्था की गई थी. स्वागत में इंदर चंद बोथरा, रत्नेश चौधरी, मुकेश चौधरी, उर्वशी चौधरी आदि उपस्थित थे.
झांकी के द्वारा यह संदेश दिया गया कि स्वयं निराकार परमपिता परमात्मा शिव इस सृष्टि पर अवतरित होकर श्रेष्ठ ज्ञान दे रहे हैं. जिसके द्वारा मानव के अंदर आसुरी संस्कारों का परिवर्तन हो रहा है और उनके संस्कार देव तुल्य बनते जा रहे हैं. जो परमात्मा द्वारा बताए गए रास्ते पर चल रहे हैं, वह अपने लिए स्वर्णिम दुनिया का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं. जहां मनुष्य देव तुल्य होंगे, धरा पर स्वर्ग होगा. सर्वत्र सुख, शान्ति और समृद्धि होगी. यही वह समय है जब हम परमात्मा की संतान होने के नाते उनसे अपना जन्मसिद्ध अधिकार प्राप्त कर सकते हैं.
शोभायात्रा एवं झांकी को समाजसेवी इंद्रचंद्र बोथरा एवं मधेपुरा से प्रोफेसर डॉ० कुलदीप यादव ने संयुक्त रुप से झंडा दिखाकर रवाना किया. रूबी बहन ने समस्त मुरलीगंज वासियों से शुक्रवार को प्रातः 10 बजे सेंट्रल बैंक के सामने आयोजित शिव जयंती महोत्सव में सपरिवार उपस्थित होने का आह्वान किया.
शोभा यात्रा में मुख्य रूप से दिनेश मिश्रा, समाजसेवी उदय चौधरी, रमेश साह, दिलीप भगत, मिट्ठू भगत, प्रथा कहनानी, पिंकी बहन, लक्ष्मी बहन समेत दर्जनों भाई-बहन उपस्थित रहे.
No comments: