मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के रोड नम्बर 18 पटोरी स्थित करूआ पुल के पास अज्ञात अपराधियों के द्वारा 60 हजार की लूट की घटना को अंजाम दिया गया.
इस बावत पीड़ित मधेपुरा वार्ड नंबर 8 व सहरसा जिले के नवहट्टा मोहनपुर निवासी मो. नौशाद जो मधेपुरा कर्पूरी चौक स्थित सिटी शू सेंटर में कार्य करते हैं, गुरुवार को दुकान के पैसों के लिए बिरैली की तरफ तगादा कर वापस लौट रहे थे. लौटने के क्रम में करुआ पुल के पास स्प्लेंडर बाइक पर सवार 3 अपराधियों ने उसका बाइक रोक लिया और हथियार का भय दिखा कर कलेक्शन का 60 हजार रुपया लूट लिया व एक पर्स जिसमें 12 सौ रुपया था वह भी लूट लिया और भाग गए.
वहीं थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं मिली है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
करुआ पुल के पास हथियार के बल पर 60 हजार की लूट
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 03, 2022
Rating:
No comments: