मिली जानकारी के अनुसार मृतक के बहनोई गोसाईं यादव बताते हैं कि भारत यादव युवावस्था में ही अपना घर छोड़ चले गए थे. करीब 30 वर्षों के बाद अपने घर वापस आए और अपने भाई घुघली यादव से जमीन व संपत्ति में हिस्सा मांगने लगे जिसमें काफी विवाद हुआ था. जिस के बाद भारत यादव को अपनी जान का खतरा महसूस हुआ. मेरे घर नवगछिया थाना अंतर्गत धोबिनिया में पिछले चार वर्षों से रह रहा था. जिस की हत्या आज उसके भाई वो भतीजे ने कर दी.
वहीं इस बावत मृतक के भतीजे संजय यादव बताते हैं कि मेरे चाचा घर से बहुत दिनों तक लापता रहे. अचानक घर आए तो तबियत खराब थी. हम लोगों ने इलाज करवाया. उनकी कोई पत्नी या संतान नहीं थी. हम लोग ही उनका सेवा किए. कुछ दिन बाद ही हमारे फूफा वो फुफेरे भाई आए और उन को यहाँ से लेकर चले गए. एक दिन हम लोगों को पता चला कि फूफा लोग हमारे चाचा से जमीन लिखाने उदाकिशुनगंज गए हैं. जिस के बाद हम लोगों ने चाचा को उदाकिशुनगंज से चौसा अपने घर लाए. कुछ दिन के बाद फिर फूफा उनको लेकर चले गए और आज उनका हत्या कर दिए. पूर्व में भी इन लोगो ने मेरे बड़े पिताजी वो दादा की हत्या कर चुके हैं. मामला नवगछिया थाना का है. समाचार लिखे जाने तक नवगछिया थाना अध्यक्ष से संपर्क नहीं हो पाया.
No comments: