ग्रामीणों की माने तो युवक शक्की मिज़ाज़ का व्यक्ति था, होली के दिन किसी ने उसकी पत्नी को रंग लगा दिया तो वह इस बात को लेकर अपनी पत्नी से उलझ गया। बात बढ़ते बढ़ते इतनी बढ़ गई कि वह शनिवार की रात्रि ट्रेन से टकराकर अपनी जान गंवा बैठा।
वही कई ग्रामीणों द्वारा दबी जुबान में यह कहा जा रहा था कि यह रेल से कटा हुआ नहीं है शायद इसे काटकर रेलवे लाइन के किनारे फेंक दिया गया है, क्योंकि रेलवे से अगर कटा हुआ होता तो लाश पूरी तरह से क्षत-विक्षत पाई जाती. पर ऐसा नहीं है इस तरह किसी तेज धारदार हथियार से काटकर फेंका गया. तरह तरह की बातें सामने आ रही है पर घटना का उद्भेदन तब होगा जब पुलिस मामले की छानबीन कर लेगी.
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
No comments: