बताया जा रहा है कि रसलपुर धुरिया पंचायत के वार्ड नंबर एक निवासी मुन्ना यादव के पुत्र दीपक कुमार (18 वर्षीय) संध्या में अपने दरवाजे पर टहल रहा था कि इसी दौरान पुरैनी की ओर से एक अपाची पर सवार दो अपराधियों ने दरवाजे पर टहल रहे दीपक पर गोली दाग दिया. गोली दीपक के कमर में लगी और गोली लगते ही दीपक गिर पड़ा. गोली की आवाज़ सुनकर घर के अंदर से परिजन बाहर निकले तो परिजन को बाहर निकलता देख अपराधी चौसा की तरफ भाग निकले.
तबतक परिजन वो आसपास के लोगों की मदद से दीपक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा में भर्ती कराया गया, जहाँ डयूटी पर मौजूद डॉ राकेश कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक की हालत नाजुक देख बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया.
खबर लिखे जाने तक घटना के कारणों वो अपराधियों की पहचान नहीं हो पाई थी. अपराधकर्मी हेलमेट पहने हुए थे.
No comments: