67वीं राष्ट्रीय सीनियर बॉल बैडमिंटन टीम में मधेपुरा के दीपक प्रकाश रंजन का चयन

मधेपुरा के लाल को बिहार बॉल बैडमिंटन टीम की कमान 67वीं राष्ट्रीय सीनियर बॉल बैडमिंटन टीम में मधेपुरा के दीपक प्रकाश रंजन का चयन, राज्य टीम के साथ मैंगलोर रवाना. 

मैंगलोर (कर्नाटक) में 3 से 6 मार्च 2022 तक आयोजित होने वाली 67वीं राष्ट्रीय सीनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता (पुरूष व महिला) में भाग लेने मधेपुरा जिला बॉल बैडमिंटन संघ सह सचिव मधेपुरा जिला कबड्डी सचिव अरुण कुमार ने उक्त आशय की जानकारी दी. 

बिहार टीम में मधेपुरा के घैलाढ़ प्रखंड अंतर्गत भतरंधा परमानपुर पंचायत के वार्ड नंबर 15 की वार्ड सदस्या सुलोचना देवी के पुत्र दीपक का चयन राष्ट्रीय टीम में कप्तान के रूप में किया गया है. दीपक का चयन पिछले साल कुशवाहा आश्रम, हाजीपुर वैशाली में 17 से 19 दिसंबर तक आयोजित 28वीं बिहार राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर किया गया है. दीपक का चयन होने पर गांव वासी बहुत ही खुश हैं. 

साथ ही उनको बधाई देने वालों में भतरंधा परमानपुर पंचायत की वर्तमान मुखिया रेनू देवी, पंचायत समिति सदस्य नगिया देवी, घैलाढ़ प्रखंड के प्रमुख प्रतिनिधि राज नारायण यादव, पालेश्वर झा उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुभाष चंद्र, समाजसेवी मनीष कुमार यादव, सुमन कुमार, अखिलेश कुमार, राष्ट्रीय खिलाड़ी हैंडबॉल रूपक कुमार रंजन, ललटू कुमार, प्रह्लाद, भूपेंद्र यादव डीलर एवं समस्त ग्रामीणों ने जीत कर आने की शुभकामनाएं दी.




67वीं राष्ट्रीय सीनियर बॉल बैडमिंटन टीम में मधेपुरा के दीपक प्रकाश रंजन का चयन 67वीं राष्ट्रीय सीनियर बॉल बैडमिंटन टीम में मधेपुरा के दीपक प्रकाश रंजन का चयन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 03, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.