के पी महाविद्यालय इग्नू स्टडी सेंटर 2021 सत्रांत परीक्षा संपन्न

के पी महाविद्यालय मुरलीगंज इग्नू स्टडी सेंटर 2021 सत्रांत परीक्षा कदाचार मुक्त वातावरण में आज सातवें दिन संचालित परीक्षा की जांच करने पहुंचे सहरसा इग्नू रीजनल सेंटर के डायरेक्टर मिर्जा नेहाल अहमद बेग. 

आज की परीक्षा में कुल दोनों पालियो में 114 परीक्षार्थियों को परीक्षा में सम्मिलित होना था, जबकि 109 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए, 5 अनुपस्थित पाए गए.

के पी महाविद्यालय मुरलीगंज के इग्नू अध्ययन केंद्र में दिसंबर में आयोजित होने वाली सत्रांत परीक्षा जो 4 मार्च से प्रारंभ होकर 11 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी कदाचार मुक्त ली जा रही है. द्वितीय पाली की परीक्षा में बी ए, बीएससी, एमपीएस, कुल 109 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए, 5 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए. परीक्षा का निरीक्षण करने पहुंचे सहरसा इग्नू रीजनल सेंटर के रीजनल डायरेक्टर मिर्जा नेहाल अहमद बैग एवं एवं ए.आर. ओझा, जयप्रकाश महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर जवाहर पासवान, केपी महाविद्यालय इग्नू सेंटर के समन्वयक प्रो महेंद्र मंडल ने बताया कि द्वितीय पाली के परीक्षा में बी.लिस, बीएससी, बी कॉम, एम.ए. की परीक्षा में छात्र शामिल हुए. वहीं उन्होंने बताया कि कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित की जा रही है.

वहीं इग्नू स्टडी सेंटर के संबंध में प्रो. महेंद्र मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षार्थी को किसी भी सूरत में मोबाइल व पर्स ले जाने की अनुमति परीक्षा हॉल में नहीं दी जा रही है. परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में ली जा रही है.


के पी महाविद्यालय इग्नू स्टडी सेंटर 2021 सत्रांत परीक्षा संपन्न के पी महाविद्यालय इग्नू स्टडी सेंटर 2021 सत्रांत परीक्षा संपन्न Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 15, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.