मद्यनिषेध मधेपुरा द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर भर्राही ओपी क्षेत्र के बुधमा, वार्ड नं 11 में मुरलीगंज-मधेपुरा मुख्य सड़क पर लाल रंग के मालवाहक टेम्पू अतुल GEN से 375 मिली का मैकडोवल नं० 1 व्हिस्की 181 पीस व ब्लू रंग के मालवाहक टेम्पू अतुल GEM से इसी ब्रांड का 375 मिली का 245 पीस यानि कुल 426 पीस विदेशी शराब बरामद कर सभी मथुरा, सौर बाजार, सहरसा निवासी क्रमशः बिट्टू कुमार तथा सौरभ कुमार व अमित कुमार को गिरफ्तार कर अभियोग दर्ज किया गया.
अधीक्षक मद्यनिषेध के आदेश पर अवर निरीक्षक प्रियंका कुमारी के द्वारा अभियोग दर्ज किया गया.
मालवाहक टेम्पू से 426 पीस विदेशी शराब बरामद
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 15, 2022
Rating:
No comments: