राज्य स्तरीय जूनियर बालक बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में मधेपुरा के खिलाड़ियों ने पाया तृतीय स्थान

डी एन सिंह स्मृति 48 में राज्य स्तरीय जूनियर बालक बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में मधेपुरा के खिलाड़ियों ने तृतीय स्थान प्राप्त कर पहली बार जिले का गौरव बढ़ाया है.

 मधेपुरा जिला कबड्डी संघ सचिव अरुण कुमार ने बताया कि बरसों की मेहनत सार्थक दिख रही है. श्री कुमार ने कहा कि जिला के कप्तान रूपेश कुमार ने बेहतर प्रदर्शन किया. टीम में दिनेश कुमार, सौरभ कुमार, अमित कुमार, सतीश कुमार, राजीव कुमार, आशुतोष कुमार, भरत राय, विक्रम कुमार, सतीश कुमार सुमन, सुगंध कुमार, सौरव कुमार ने बेहतर प्रदर्शन किया. टीम की सफलता पर मधेपुरा जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष सह जिला अध्यक्ष जयकान्त यादव यादव ने कहा कि आज संघ के सचिव अरुण कुमार ने जो मेहनत किया है जिसका आज परिणाम दिख रहा है.

 सफलता पर जिला खेल प्रशिक्षक संत कुमार निजी विद्यालय समिति अध्यक्ष जिला कबड्डी संघ उपाध्यक्ष किशोर कुमार, चंद्रिका यादव, डा बंदना घोष, सुमित आनंद,  रेफरी बोर्ड चेयरमैन मनीष कुमार, संयुक्त सचिव प्रवीण कुमार, रितेश रंजन, कोषाध्यक्ष गुलशन कुमार, राहुल कुमार, अविनाश कुमार खिलाड़ियों को बधाई दी.

राज्य स्तरीय जूनियर बालक बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में मधेपुरा के खिलाड़ियों ने पाया तृतीय स्थान राज्य स्तरीय जूनियर बालक बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में मधेपुरा के खिलाड़ियों ने पाया तृतीय स्थान Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 06, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.