35वीं सुशांत स्मृति युवा प्रतिभा चयन प्रतियोगिता संपन्न

मधेपुरा शहर के कोसी आईटीआई में आयोजित 35वीं सुशांत स्मृति युवा प्रतिभा चयन प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. सुशांत बहुत सारी संभावनाओं से युक्त युवा थे. महज 23 वर्षों की उनकी जीवन यात्रा थी. इतने कम समय में युवाओं के बीच काफी लोकप्रियता अर्जित की. उक्त बातें 58वीं जयंती समारोह में पुरस्कार वितरण करते हुए प्रोफेसर शचिंद्र ने कही.

समारोह की अध्यक्षता करते हुए समाजसेवी साहित्यकार डॉक्टर भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता के आयोजन के महत्व को रेखांकित करने, कोसी क्षेत्र के युवाओं को एक पहचान दिलाने में विगत 34 वर्षों से इसका अहम योगदान है. कार्यक्रम की शुरुआत संगीतज्ञ प्रोफ़ेसर अरुण कुमार बच्चन, प्रोफ़ेसर सी.के. रीना एवं युवा गायक आलोक कुमार के भजन से हुई. प्रतियोगिता का सफल संचालन संयोजक युवा रंगकर्मी विकास कुमार ने किया. 

 

 जयंती समारोह को डॉ.विनय कुमार चौधरी, प्रोफेसर मणि भूषण वर्मा, सियाराम मयंक, डॉक्टर ओम प्रकाश ओम, इंजीनियर महेंद्र नारायण मंडल एवं हर्षवर्धन सिंह राठौर ने भी संबोधित किया. सचिव डॉक्टर आलोक कुमार ने बताया कि दो दिवसीय प्रतियोगिता में प्रथम चरण में स्थल चित्रकारी में परिधि, श्रुति प्रिया और हर्ष कुमार ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया. निबंध लेखन में अभिलाषा कुमारी प्रथम, परिधि द्वितीय और मयंक कुमार तृतीय स्थान पर रहे. जबकि द्वितीय चरण, में भाषण प्रतियोगिता में परिधि, अभिलाषा और उत्कर्ष झा क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया. 

वहीं भारतीय सुगम संगीत विधा में शिवाली प्रथम, शशांक झा द्वितीय और भवेश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. आयोजन को सफल बनाने में इंजीनियर मुकेश कुमार, आनंद कुमार, मनीषा कुमारी, खुशी कुमारी, मून कुमारी, सौरभ कुमार, दुखन यादव, धीरज कुमार एवं अंकेश कुमार की विशेष भूमिका रही.

(नि. सं.)

35वीं सुशांत स्मृति युवा प्रतिभा चयन प्रतियोगिता संपन्न 35वीं सुशांत स्मृति युवा प्रतिभा चयन प्रतियोगिता संपन्न Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 09, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.