बी.पी. मंडल अभियंत्रण महाविद्यालय में पांच दिवसीय सॉफ्ट स्किल्स कार्यशाला का आयोजन

बी.पी. मंडल अभियंत्रण महाविद्यालय, मधेपुरा (बिहार) में महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप द्वारा स्पोंसर सॉफ्ट स्किल वर्कशॉप- महिंद्रा प्राइड क्लासेज, इम्पलेमेंटेड वाया नन्दी फाउंडेशन महिंद्रा प्राइड क्लासेज के द्वारा संस्थान में पांच दिवसीय सॉफ्ट स्किल्स कार्यशाला का आयोजन दिनांक 14 फरवरी 2022 को किया गया. 

यह कार्यशाला 19 फरवरी 2022 तक संचालित की जाएगी. कार्यशाला फाइनल ईयर और प्री फाइनल ईयर छात्रों के लिए किया गया. जिसका शुभारंभ प्राचार्य अरविंद कुमार अमर के संबोधन के साथ हुआ. इस कार्यशाला के कोऑर्डिनेटर, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. राज कुमार हैं.

इस अवसर पर कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. मुरलीधर प्रसाद सिंह के द्वारा कार्यशाला के प्रशिक्षक अंशुमान को समानित किया गया. 

इस अवसर पर असैनिक विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. विनोद कुमार, ई. विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. रमेश कुमार, यांत्रिकी विभाग के विभागाध्यक्ष अजय गिरी और एप्लाइड साइंस विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. मनीष कुमार जायसवाल और कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. मनोज कुमार साह उपस्थित रहे.

बी.पी. मंडल अभियंत्रण महाविद्यालय में पांच दिवसीय सॉफ्ट स्किल्स कार्यशाला का आयोजन बी.पी. मंडल अभियंत्रण महाविद्यालय में पांच दिवसीय सॉफ्ट स्किल्स कार्यशाला का आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 15, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.