पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों को AISU के द्वारा कैंडल जलाकर शृद्धाजंलि अर्पित

मधेपुरा कॉलेज चौक गोलंबर पर पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों को ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के द्वारा कैंडल जलाकर शृद्धाजंलि अर्पित किया गया, जिसका नेतृत्व ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के जिला उपाध्यक्ष विकास कुमार राजा ने किया.

जिला उपाध्यक्ष विकास कुमार राजा ने कहा कि पुलवामा के कायरतापूर्ण आतंकी हमले में अपना सर्वोच्च बलिदान देकर देश की संप्रभुता को अक्षुण्ण रखने वाले सी.आर.पी.एफ. के बहादुर जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देता हूँ. देश आपके बलिदान का सदैव ऋणी रहेगा. आपकी वीरता हमें आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने हेतु निरंतर प्रेरित करती रहेगी.

छात्र नेता ओम यदुवंशी ने कहा कि मैं 2019 में आज के दिन पुलवामा में शहीद हुए सभी लोगों को श्रद्धांजलि देता हूं और हमारे देश के लिए उनकी उत्कृष्ट सेवा को याद करता हूं. उनकी बहादुरी और सर्वोच्च बलिदान प्रत्येक भारतीय को एक मजबूत और समृद्ध देश बनाने की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करता है.

कैंडल मार्च में राजा कुमार, रोहन छोटू, शिवम कुमार, हिमांशु कुमार, शिवा कुमार, ओम यदुवंशी, लक्ष्मण कुमार, आदित्य कुमार, अभिषेक आर्य, सूरज कुमार आदि दर्जनों छात्र नेता मौजूद थे

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों को AISU के द्वारा कैंडल जलाकर शृद्धाजंलि अर्पित पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों को AISU के द्वारा कैंडल जलाकर शृद्धाजंलि अर्पित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 15, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.