DIG शिवदीप वामनराव लांडे ने किया मधेपुरा जिले के पहले थाना का निरीक्षण

कोशी क्षेत्र के डी आई जी सहरसा शिवदीप वामनराव लांडे आलमनगर थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के द्वारा डीआईजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया । डी आई जी  शिवदीप वामन राव लांडे ने पूरे थाना का जायजा लिया एवं थाना के कई पंजी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डी आई जी ने लूट पंजी, गुंडा पंजी, फरारी पंजी, डकैती पंजी, सिडी पार्ट 2, एम ओ इनडेक्स सहित अन्य पंजियों का बारीकी से निरीक्षण किया.

 इस दौरान उपस्थित पुलिसकर्मी को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. निरीक्षण के उपरांत प्रेस वार्ता के दौरान डीआईजी शिवदीप वामन राव लांडे ने कहा कि ये रुटीन निरीक्षण है. मधेपुरा जिला का पहला थाना का मैंने निरीक्षण किया है. थाना अध्यक्ष का अच्छा परफॉर्मेंस है एवं साथ ही प्रशिक्षु दरोगा काअच्छा रिस्पॉन्स है. उन्होनें कहा कि जेल से छूटे हुए अपराधियों पर नजर रखी जा रही है. हालांकि एक अपराधी जो इस क्षेत्र में है उन पर कई गंभीर संगीन आरोप हैं. उन पर नजर रखने के लिए निर्देशित किया गया है.

मधेपुरा एसपी के नेतृत्व में पूरे जिला में पुलिस व्यवस्था पर संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा कि  एसपी राजेश कुमार के निर्देशन में मधेपुरा पुलिस अच्छा काम कर रही है. हालांकि यह क्षेत्र दियारा है एवं तीन जिलों की सीमा पर अवस्थित है सीमावर्ती अपराधी पर भी नजर रखी जा रही है. पुलिस को गश्त तेज करने एवं अपराध पर लगाम लगाने के लिए निर्देशित किया गया है और इस पर हम खुद नजर रख रहे हैं.

इस दौरान मधेपुरा एसपी राजेश कुमार, थानाध्यक्ष आलमनगर उदय कुमार, रतवारा सहायक थाना अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, प्रशिक्षुअवर निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार, रवि कुमार, संतोष कुमार, कन्हैया कुमार, पुलिस पदाधिकारी रवींद्र कुमार राय, उपेंद्र राम सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे ।

(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)


DIG शिवदीप वामनराव लांडे ने किया मधेपुरा जिले के पहले थाना का निरीक्षण DIG शिवदीप वामनराव लांडे ने किया मधेपुरा जिले के पहले थाना का निरीक्षण Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 18, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.