मौके पर पूर्व पार्षद श्री यादव ने बताया कि मोहल्ले वासियों के विशेष आग्रह पर माननीय जिला पदाधिकारी के निर्देश पर इस जगह पर पीसीसी निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है. इस जगह पर लगभग 3 फीट जलजमाव, कूड़ा कचरा का अंबार लगा रहता था. पीसीसी निर्माण कार्य से आम जनों सहित मोहल्ला वासियों ने प्रसन्नता व्यक्त किया. मुहल्ला वासियों ने नाला निर्माण कार्य की मांग की है. पार्षद प्रतिनिधि रवीना कुमारी ने मांग पूरी करने का आश्वासन दिया.
मौके पर जे.ई. दिनेश दास, संवेदक आनंद कुमार, सोनी सिंह ,सलेनन्दर मंडल, विजल राम, बीएसपी जिला अध्यक्ष विपीन दास, सिन्टु मुखिया, पंकज कुमार, अधिवक्ता मनोज कुमार, शिक्षक चंचल कुमार, हित नारायण यादव, दिवाकर कुमार सहित काफी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
No comments: